Feedback & Testimonial – Maa Aadhyashakti Holistic Health & Care Foundation, our greatest reward is the trust, transformation, and happiness of those we serve. Here’s how our patients, students, and seekers describe their journey with us:
Table of Contents
ToggleFeedback & Testimonial - Maa Aadhyashakti Holistic Health & Care Foundation, Since - 2002
मैं सुनील 3 साल से शराब पीता था। मैनें माॅं आद्यशक्ति धमार्थ समन्वित चिकित्सा औषधालय से दवाई शराब छुड़ाने के लिए ली। मुझे इससे बड़ा फायदा हुआ। और शराब छूट गई। अब मैंने पूरी तरह नशे से मुक्त होने के लिए दवाई शुरू करी है। वैसे मैं पूरी तरह स्वस्थ हूॅं और अब शराब की इच्छा नही करती है। मैं इस औषधालय की चिकित्सा से व चिकित्सकों से पूर्णतया संतुष्ट आभारी हूॅं।
– सुनील, न्यू संजय अमर काॅलोनी
मैं नन्द लाल जाखड़ा माॅं आद्यघक्ति धमार्थ समन्वित चिकित्सा औषधालय से प्रोस्टघ्टे ग्लेंड के बढ़ जाने के कारण दवाई ले रहा हूं। इससे पहले कई ऐलोपेथित डाॅक्टर को दिखाया था। जिन्होनें मुझे ऑपरेशन कराने की सलाह दी थी। एक मेरे मित्र ने इस औषधालाय का पता बताया था। यहाॅं पर मैंन डाक्टर से सलाह ली और इलाज शुरू किया। मैं एक रिटायर्ड सरकारी नौकर हूं। मुझसे कोई दवाई या देखने का शुल्क भी नही लिया गया है। यहाॅं डाक्टर रोगियों से सहानुभूति पूर्ण व प्रेम भरा व्यवहार रखते है। मुझे इनके इलाज से 70 प्रतिशत फायदा है। जबकि मैंने लगभग 1 महीना दवाई छोड़ दी थी। अब फिर से शुरू कर दी है। मैं अपनी शुभकामनाएँ इस औषधालय को सदैव देता रहूँगा।
– श्री नन्द लाल, महावीर ब्लाॅक, शाहदरा, दिल्ली
मैं चिराग जैन, मेरी कमर पर फुंसी निकल आने से काफी परेशान था। साथ ही उठने व बैठने में भी मुझे तकलीफ होती थी। कई डाक्टरों से दवाई लेने के बाद भी मुझे राहत नही मिली। फिर मैं माॅं आद्यशक्ति होलिस्टिक हैल्थ एंड केयर फाउंडेशन के औषधालय में आया। दवाई लेने के अगले दिन मेरी फुंसी मे से काफी पस निकला। जिसके निकलते ही फुंसी दब गई व वाई के प्रभाव से मैं कुछ दिनों में ही स्वस्थ हो गया। तथा साथ ही मेरा पढ़ाई में भी मन लगने लगा। मैं माॅं आद्यशक्ति होलिस्टिक हैल्थ एंड केयर फाउंडर को पूरे दिल से सम्मान देता हूॅं व प्रार्थना करता हूं कि यह संस्था काफी तरक्की करें।
– चिराग जैन, महावीर ब्लाॅक,शाहदरा
Astrological
This is T. Mehra has for better result in last three month in my job and personal settlement.
-T. Mehra, West Patel Nagar,
मैं अशोक कुमार माॅं आद्यशक्ति होलिस्टिक हैल्थ केयर फाउंडेशन जब से बनी है, तब से ही यहाॅं पर ज्योतिष परामर्श हेतु आता रहा हूॅं। यहाॅं पर आने से मुझे शांति तथा अच्छा महसूस होता है। यहाॅं पर आते ही मेरी सभी समस्या तुरंत ही दूर हो जाती है। यहाॅं के ज्योतिष डाॅ0 अनूप नाथ जी सभी को इतने स्नेह व सम्मानपूर्वक सलाह व विचार विमर्श देते है कि आधी चिंता अपने आप ही खत्म हो जाती है। डाॅ0 साहब जन्मपत्री देखकर ऐसे सरल उपाय बताते है जिससे ग्रह बाधा का निवारण होता है तथा सभी व्यक्तियों के कार्य निर्विघ्न पूरे हो जाते है। साथ ही आने वाली विपदा व परेशानियों का भी समय रहते निवारण हो जाता है। इन्ही के उपायों के फलस्वरूप मेरी जिंदगी में काफी परिवर्तन आया है और ईघ्वर में आस्था बढ़ गई है। मैं इस संस्था का पूरे मन से आदर करता हॅूं। तथा ईश्वर से प्रार्थना करता हॅूँ कि यह संस्था सदैव तरक्की करें।
– अशोक कुमार, जगतपुरी, दिल्ली-93
मैं माॅं आद्यशक्ति होलिस्टिक हैल्थ एंड केयर फाउंडेशन के ज्योतिष कार्यालय में ज्योतिषिय परामर्श के लिए आता रहता हूॅं। इनकी भविष्यवाणी के प्रति पूर्ण संतुष्ट हूॅं इनके द्वारा बताई हुई बातें सत्य घटित होती है और सत्य प्रमाणित होती है। इनके बताए उपाय भी कारगर होते है। मैं सस्था को भविष्य प्रगति करने के लिए अनी शुभकामनाऐं देता हूॅं।
– लड्डूशाह जी, भोला नाथ नगर, शाहदरा
मैं माॅं आद्यशक्ति होलिस्टिक हैल्थ केयर फाउंडेशन के कार्यालय में दवाई लेने तथा ज्योतिष परामर्श हेतु आती रहती हॅूँ। यहाॅं के ज्योतिष उपायों व परामर्श से मेरे परिवार में शांति रहती है। मेरे पति भी मुझसे बहुत झगड़ा करते थे। तथा कोई भी कार्य पूरी तरह से सम्पूर्ण होने से पहले ही बिगड़ जाता था। इनके द्वारा बताए गए उपायो से अब मेरी जीवन शैली में काफी परिवर्तन आया है। तथा सब कुछ अच्छा हो गया है। ग्रहों के उपायों द्वारा सम्पूर्ण कार्य निर्विघ्न पूरे हो जाते है। मै यहाॅं के डाॅ0 साहब का दिल से धन्यवाद करती हॅूँ। तथा भविष्य में संस्था का नाम चमकने व तरक्की होने की कामना करती हॅूँ।
– सुमन, महावीर ब्लाॅक,भोलानाथ नगर
मैं, माॅं आद्यशक्ति होलिस्टिक हैल्थ एंड केयर फाउंडेशन के कार्यालय में परामर्श हेतु आयी थी। मुझे बहुत महत्वपूर्ण सुझाव मिले, इन्होनें बहुत ध्यानपूर्वक मेरे परिवार के सभी सदस्यों के समस्त समस्याओं का जिक्र करते हुये उसके सरल से सरल उपाय सुझाए। मन बहुत हल्का प्रतित हुआ और आनन्दित हुआ। साइंस एंड एस्टोलोजी का सुंदर संगम देखने को मिला। अद्भुत ज्ञान का प्रकाश देखने को मिला
– संगीता भगत, आर.के.पुरम, नई दिल्ली
मैं दमन कुमार इस ज्योतिष केन्द्र में आने पर मुझे और मेरे परिवार वालों को बहुत ही लाभ हुआ है हमारे हर रूके हुए कार्य हुए है हमे जब भी कभी शारीरिक कष्ट या मानसिक कष्ट हुए हम हमेशा इस ज्योतिष केन्द्र की मदद से उस कष्ट का निवारण किया यहाॅं पर जो कष्ट निवारण के उपाये बताये जाते है वो बहुत ही सरल और सटीक उपाये होते है। यहाॅं पर आने पर हमारे नेगेटिव ऐनर्जी खत्म हो जाते है और ऐनर्जी हमारे अन्दर आ जाती है। मेरी ईश्वर से यही कामना है कि इस संस्थान को कामयाबी के उस मुकाम में पहुॅंचे जहाॅं यह भारत का नाम रोशन कर सके।
– दमन कुमार, हकीकत नगर, दिल्ली
मैं नीलम शर्मा माॅं आद्यशक्ति होलिस्टिक हैल्थ एंड केयर फाउंडेशन में आज पहली बार आई हूॅं। इससे पहले मेरे पति परामर्श हेतु आए थे आप से बात करने के बाद उनके स्वभाव में कुछ फर्क हुआ वो किसी कि बात नही सुनते परन्तु वो आपकी बात जरूर सुनते है। मैं उम्मीद करती हूॅं कि उनकी लाइफ में जो कुछ अच्छा शुरू हुआ वो सिर्फ आपसे मिलने के बाद हुआ है। आप जो परामर्श देते है। उससे तरक्की की राह मिलती है। मेरे बेटे को भी आपको दवाईयां से काफी फर्क हो। मैं अपने ईष्ट देवता से ये दुआ करती हॅूं आपका ये केयर फाउंडेशन दिन रात उन्नति करें।
– नीलम शर्मा, कुन्दन कलोनी
मैं शारदा और मेरे पति माॅं आद्यशक्ति होलिस्टिक हैल्थ एंड केयर फाउंडेशन पर जबसे यहाॅं आने लगे है। हमे काफी फर्क हुआ है। इनकी दवाइयों से हमे काफी राहत मिली है। पहले हम काफी परेशान थे। लेकिन इसके बाद यहाॅं पर आने से हमें ज्योतिष विद्या के द्वारा लाभ मिला है। जब भी मुझे कोई परेशानी चाहे वो ज्योतिषीय हों या फिर अन्य, दवाईयाॅं भी मैं यही से लेकर जाती हूॅं। मैं चाहती हूॅं कि संस्था भविष्य मैं तरक्की करें जिससे सभी व्यक्तियों की समस्याओं का निदान हो सके।
-शारदा जी, ए-जी. एफ, मिलिट्री रोड़, आनंद पर्वत
मैं किरण इस संस्थान से शुरू से ही जुड़ी हूॅं। इनके द्वारा बताए गए उपाय हमारे परिवार को काफी लाभ पहुंचाते है। अभी कुछ ही दिनों पहले मेरे भाई के ऊपर एक विपति आई थी। तो मैंने इनसे ज्योतिष परामर्श लिया और इनके उपायों को मैंने और मेरे भाई ने किया तो विपति टल गई। इससे हमे आर्थिक और शारीरिक कष्ट नही हुआ। इस छोटे उपाय ने हमे विपतियों से बचाया। मेरी ईघ्वर से यही कामना है कि इस होलिस्टिक संस्थान को दिन दोगुनी रात चोगुनी तरक्की मिले।
– किरण बाला, हकीकत नगर
मैं संजय शर्मा इस संस्था से काफी समय से परिचित हूँ। तथा मैंने कई लोगों से इस संस्था की ज्योतिष परामर्श के बारे में काफी अच्छा परिणाम देखा। तथा मैंने भी उत्सुकता वश अपनी जन्मपत्री के द्वारा ज्योतिष्य परामर्श मांगा। इन्होने मुझे भविष्य में होने वाली घटना के बारे में अवगत कराया तथा सरल उपायों द्वारा उनका निदान बताया। इस प्रकार भविष्य की होने वाली अनचाही घटना से मैंने छुटकारा प्राप्त किया। अतः मेरी यही कामना है कि इस संस्था के लोगों व संस्था का कार्य सभी दुःखी व्यक्तियों की सहायता करके अपना नाम रोशन करे व पूरे भारत ही नही अपितु विदेशों में भी नाम रोशन करें।
– संजय शर्मा, महावीर ब्लाॅक, भोला नाथ नगर
मैं आनंद कुमार, मेरा भाई विकास और मेरे पिता काफी अशांत रहते थे। मेरे भाई ने चाॅदी का चकोर टुकड़ा गंगाजल में डालकर रखा और तीन महीने के बाद उसका समय बदल गया। वह काफी शांत हो गये। अपने लिए सोचने लगा। उसकी नौकरी टेल्को टाटा जमशेदपुर, झारखंड में ही गयी। पिता ने एक चांदी का चकोर और रूद्राक्ष धारण किया। उनके कुछ प्रोब्लम जैसे
- मेरी बहन का सफल इलात ए आई आई एम एस में होना चाहिए।
- मेरे भाई की नौकरी टाटा में हो गयी।
इसके साथ उनके और भी प्रोब्लम ठीक हो गये। मेरे बेटे ने सोना धारण किया और वह स्वस्थ हो गया। यह सब सुझाव मुझे श्री डॉ. अनूप जी ने दिया था। और मैने उसका पालन किया। इसके अतिरिक्त और भी फायदे है जो मैं और मेरा परिवार महसूस करता है।
– आनंद, पॉकेट-2, एम आइ जी काम्पलैेक्स, मयूर विहार
मैं रूपाली शर्मा, अभय गौतम के हैल्थ प्रोब्लम थी। डाॅ0 अनूप जी के बताये उपायों को करने के बाद हमें न सिर्फ हालत में बल्कि घर कि भी समस्याओं में राहत मिली हम ये ही चाहते है कि डाॅ0 अनूप जी का सानिध्य हमारा मार्ग दर्शन हमेशा करता रहे। वो एक घर के बड़े की तरह हमे उपाये बताते है और उनके बताये हर एक उपाय हमारे जीवन में उन्नति का मार्ग खोलते है।
– अभय गौतम/रूपाली अशोक नगर, नई दिल्ली
मैं प्रिंस शर्मा जब भी पल्स पोलियो में आता हूॅं। तब मुझे संस्था से बहुत प्यार मिलता है। मैं अनूप भईया मुझे घर वालो की तरह प्यार करते है। और अनूप भाईया बड़े भाई होने का पूरा फर्ज अदा करते है। और साथ में मुझे उपाय भी बताते रहते है। और उस उपाय से मुझे बहुत फायदा भी होता है। और मेरा मार्ग दर्शन भी होता है। और मैं यह चाहता हॅूं। कि हमारी संस्था की और भी बहुत तरक्की हो। और अनूप भाईया का नाम बहुत रोशन हो। और भाईया का परिवार बहुत खुशी रहे। मेरी भगवान से यही प्रार्थना है।
– प्रिंस शर्मा, ईस्ट आजाद नगर
मैं विशाल वर्मा कहना चाहता हूॅं कि डाॅ0 अनूप नाथ जी का चरित्र व विशेषताएं काफी अच्छी है। धार्मिक प्रवृति के व्यक्ति व गरीबो की सेवा भावना डाॅ0 अनूप नाथ जी में विद्यमान है।
– विशाल वर्मा, ब्रहम नगर कलोनी, गाजियाबाद
मैं उषा गुप्ता माॅं आद्यशक्ति होलिस्टिक हैल्थ एंड केयर फाउंडेशन में डाॅ0 अनूप नाथ जी से मिली। मिलने के उपरांत मेरे मन में शान्ति की विचार धारा उत्पन्न हुई उनके द्वारा बताये गए उपायों को अपनाने से विचार धारा में परिवर्तन आया और आस्था की वृद्धि हुई। इसीलिए में डाॅ0 साहब के साल वर्ष में एक दो बार आवश्य संम्पर्क करती हूॅं।
– उषा गुप्ता, सूरज मल विहार, दिल्ली
मैं सुलेखा गुप्ता माॅं आद्यशक्ति होलिस्टिक हैल्थ एण्ड केयर फाउंडेशन में डाॅ0 अनूप नाथ जी से करीब 3 साल पहले मिली थी जब मिली थी काफी परेशान थी उन्होने मेरी समस्या को समझ कर और मेरे हालात को देख जो भी बताया वह काफी हद तक ठीक था। उनके बताए गए तरीको से मैं और मेरे बच्चे ठीक है जो विश्वास और लोगो की वजह से भगवान पर से डगमगा रहा था वह भी अब बन गया है इसी वजह से में डाॅ0 साहब से 1 साल में 3 से 4 बार मिलने आती हॅूँ। और चाय पी कर जाती हॅूं। और मेरी यह हार्दिक इच्छा है कि यह हमारी संस्था है और दिन दूगनी रात चैगुनी तरक्की करे।
– सुलेखा गुप्ता, बाजार गली, विश्वास नगर, शाहदरा
मैं जगमोहन वर्मा संस्था से 2 साल से माॅं आद्यशक्ति होलिस्टिक हैल्थ केयर फाउंडेशन से ज्योतिष परामर्श ले रहा हूँ। इनके उपायों से मन को काफी शान्ति मिलती है। हर काम बिना किसी विघ्न और कठिनाई के पूरा हो जाता है।
– जगमोहन वर्मा, मोडल टाउन, यमुना नगर
मॅैं मोहिन्द्र मेहरा माॅं आद्यशक्ति होलिस्टिक हैल्थ केयर फाउंडेशन में पिछले 3 साल से आ रहा हॅूं। जिसकी परामर्श से मुझे बहुत मदद मिलती है तथा मेरे सभी काम बिना किसी परेशानी तथा विघ्न से पूर्ण होते है और मैं अपने जीवन में सफलता प्राप्त करता हूँ। तथा चहता हूॅं इस संस्था के संस्थापक बहुत सफलता प्राप्त करें।
– मोहिन्द्र मेहरा, खामपुर मंदिर लेन, अपोजिट पटेल नगर
Our respectful thanks to you and Doctor Sahib. Our daughter Neha kaul Nagar at Sydney did all pujas advised by Doctor sahib she has got temporary job for few months, hopefully she should get a suitable permanent one too, with your blessings.
-AB…